
Bhuvneshwar kumar
India vs Ireland: भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) के पास आज आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अगर वह इस मुकाबले में 3 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड इससे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम हैं। लेकिन इन दिनों भुवनेश्वर कुमार कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं और अगर वह दो या दो से अधिक विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे
Bhuvneshwar kumar आज रच सकते हैं इतिहास
भुवनेश्वर कुमार के नाम अभी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं जबकि जसप्रीत बुमराह के 57 मैचों में 67 विकेट हैं। अगर वह आज के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। आयरलैंड के खिलाफ आज उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Eoin Morgan ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 7 वर्ष से ज्यादा का रहा कार्यकाल
गौरतलब है कि इस समय भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है तो जूनियर टीम को आयरलैंड दौरे पर दो मैचों की T20 सीरीज के लिए भेजा गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी पहली बार हार्दिक पांड्या को सौंपी गई, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीत चुकी है और आज दूसरा मुकाबला रात 9 बजे डबलिन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें - ICC ने पूछा कौन करेगा इंग्लैंड के खिलाफ India की कप्तानी, Harbhajan Singh ने दिया जवाब
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
India t20 squad against Ireland 2022: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
Updated on:
28 Jun 2022 07:39 pm
Published on:
28 Jun 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
