
Bhuvneshwar Kumar retirement: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं बीसीसीआई ने उन्हें खिलाड़ियों के वार्षिक सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
दरअसल इस बात की चर्चा भुवनेश्वर द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में किए गए कुछ बदलाव के बाद उठी है। भुवनेश्वर ने हालही में अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है। भारतीय गेंदबाज ने अपने बायो से 'इंडियन क्रिकेटर' शब्द को हटाकर सिर्फ 'इंडियन' कर दिया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
क्रिकेटलाउंज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और वे आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। आयरलैंड दौरा भारत का अगस्त के आखिर में होना है।
भुवनेश्वर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला जनवरी 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। भुवी ने भारत के लिए अबतक 121 वनडे मैचों में 141 विकेट, 87 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 90, तो वहीं लाल गेंद से 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं।
Published on:
28 Jul 2023 01:58 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
