3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को बड़ा झटका, श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा चोट के कारण भारत 'ए' के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 25, 2025

IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights

श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा भारत 'ए' महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर (Photo Source: X//@BCCIWomen)

श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा भारत ए के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। जैसा कि 10 जुलाई की पूर्व मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया था, उनकी भागीदारी फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर थी। दोनों खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में अपने वापसी-टू-प्ले प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।

भारत ए को सात से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन टी20, तीन 50 ओवर के मैचों और चार दिवसीय लाल गेंद के मैच वाली एक बहु-प्रारूप श्रृंखला खेलनी है। महिला चयन समिति ने तीनों प्रारूपों में धारा गुज्जर (पहले एकदिवसीय और बहु-दिवसीय टीमों में नामित) और प्रेमा रावत (पहले टी20 टीम का हिस्सा) को शामिल किया है। समिति ने यास्तिका भाटिया को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।

भारत ए की ताजा टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर

भारत ए की ताजा वन-डे टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया

भारत ए की ताजा मल्टी-डे टीम: राधा यादव (कप्तान ), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेट कीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत