क्रिकेट

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी का विजय हजारे ट्रॉफी में बुरा हाल

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के ओपनर वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में त्रिपुरा के खिलाफ 5 गेंदों का सामना किया लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके। वह पहले राउंड में मध्य प्रदेश के खिलाफ महज 4 रन ही बना सके थे।

2 min read
वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit- @ACC)

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 1.10 करोड़ रुपए में खरीदे गए 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का विजय हजारे ट्रॉफी में बुरा हाल है। बिहार के ओपनर वैभव टूर्नामेंट के पहले राउंड में जहां मध्य प्रदेश के खिलाफ महज 4 रन ही बना सके थे, वहीं दूसरे राउंड के मुकाबले में सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 5 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके।

बिहार और त्रिपुरा के बीच हैदराबाद के नेक्स जेन क्रिकेट ग्राउंड में राउंड-2 का ग्रुप-ई मैच खेला गया। त्रिपुरा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगल महरूर के शतक (132 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के संग 106 रन) से बिहार ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में बिक्रमकुमार दास के अर्द्धशतक (77 रन) से त्रिपुरा ने 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। त्रिपुरा ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।

लिस्ट-ए खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर

हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू कर वैभव सूर्यवंशी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया था। वह अब लिस्ट-ए मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। हालाकि वह अपने नाम के मुताबिक अब तक बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

अंडर-19 एशिया कप 2024 में रिकॉर्ड

अंडर-19 एशिय कप 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियो में 145.45 की स्ट्राइक और 44.00 की औसत से कुल 176 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 रन भी शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर