28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएन में पाक पीएम इमरान खान के भाषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने साधा निशाना

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएन बयान पर निशाना साधते हुए इशारों में कहा कि यह उनका चरित्र बताता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Gambhir

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में दिए गए उनके भाषण पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यूएन में दिए गए भाषण उसके चरित्र और बौद्धिकता के बारे में बताता है।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की जगह ले सकते हैं लक्ष्मण शिवराम कृष्णन, एजीएम में होगा ऐलान

ट्वीट कर पीएम मोदी के बयान से की तुलना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा में सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएन में दिए गए भाषण की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए ट्वीट किया कि यूएन में हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था। इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है। इस दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की, वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली इमरान खान ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी। यह वही शख्स हैं, जिन्होंने कभी कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी।

मोदी ने युद्ध नहीं बुद्ध पर बल दिया था

बता दें कि मोदी ने यूएनजीसीए में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, जबकि इमरान ने युद्ध को तरजीह दी थी।