
Board Presidents XI vs Windies : इंडीज की शानदार शुरुआत, क्रेग ब्रेथवेट ने जड़ा अर्धशतक
नई दिल्ली। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए लंच तक बिना कोई विकेट खोए 96 रन थोक दिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (52) और कायरन पॉवेल (44) रन बना कर खेल रहे हैं। क्रेग ब्रेथवेट ने 78 गेंदबान में नौ चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक लगाया है।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष की बल्लेबाजी -
इस से पहले इस मैच में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 17 के कुल स्कोर पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (8) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इंग्लैंड में हाल ही में टेस्ट पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी सिर्फ तीन रन ही बना सके और 40 के कुल स्कोर पर शेरमन लुइस का शिकार हो गए। कप्तान नायर (29) को शेनन ग्रेब्रिएल ने अपना शिकार बनाया। यहां से अय्यर और बवाने ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। अय्यर लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु की गेंद पर शेमरोन हेटमायेर का शिकार हुए। भारत ने अपना छठा विकेट स्मित पटेल (15) के रूप में 306 के कुल स्कोर पर खोया। बवाने और जलज ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े और तभी नायर ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।
अंकित बवाने का शतक -
अंकित बवाने ने नाबाद 116 और मयंक अग्रवाल ने 90 की बेहतरीन पारी खेली। अग्रवाल की इस शानदार पारी के चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली है। इस शतक और अर्धशतक की मदद से भारत ने अपनी पारी छह विकेट पर 360 रनों पर घोषित कर दी। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए। बवाने 191 गेंदों की पारी में 15 चौके मार नाबाद लौटे। उनके साथ जलज सक्सेना 18 रन पर नाबाद रहे। इस टीम से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को वेस्ट इंडीज से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रिय टीम में चुना गया है।
Published on:
30 Sept 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
