
टाइगर पटौदी - शार्मिला टैगोर शर्मिला सत्तर के दशक की सबसे खूबसूरत और जानी मानी कलाकार थी और टाइगर टीम इंडिया के सबसे यंग कप्तान। दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में रहने के बाद 27 दिसम्बर 1969 को शादी कर ली। यह पहली बार था जब एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक क्रिकेटर से शादी की थी। शादी के बाद भी शर्मीला फिल्मों में काम करती रही वही टाइगर ने सत्तर के दशक में एक हादसे के बाद क्रिकेट से सन्यास ले लिया।

मोहसिन खान - रीना रॉय सत्तर के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का दिल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहसिन खान पर आ गया। अप्रैल 1, 1983 को दोनों ने शादी कर ली, सन्यास लेने के बाद मोहसिन खान ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। मोहसिन ने बटवारा, मैडम एक्स और साथ नमक फिल्मो में काम किया है। बेटी जन्नत के जन्म लेते ही दोनों का तलाक हो गया।

अज़हर - संगीता पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को एक ऐड शूट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया रह चुकी संगीता बिजलानी से प्यार हो गया। अज़हर ने 1996 में अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे कर संगीता से शादी कर ली। बाद में मैच फिक्सिंग के आरोप और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा से अफेयर के कारण अज़हर का संगीता से भी तलाक हो गया।

युवराज - हेज़ल भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने 30 नवम्बर 2017 को ब्रिटिश मूल की मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हेज़ल कीच से शादी रचा ली। हेज़ल कुछ बॉलीवुड फिल्म और टीवी शो में काम कर चुकी है।

हरभजन सिंह - गीता टीम इंडिया के टर्बनेटर अभिनेत्री गीता बसरा के साथ 29 अक्टूबर 2015 को शादी के बंधन में बांध गए। इन दोनों के इश्क की चर्चा लंबे समय से क्रिकेट और बॉलीवुड की खबरों में सुर्खियों बनाती रहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। गीता हरभजन आई पी एल मैचों के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले थे। 5 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और अंत में शादी कर ली। गीता और हरभजन की एक बेटी भी है।

अनुष्का - विराट भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्यार में है और बहुत जल्द दोनों शादी भी कर सकते है। दोनों को विदेश में साथ घूमते हुए भी देखा गया है। अनुष्का आई पी एल मैचों में भी विराट की टीम को सपोर्ट करते बहुत बार नज़र आई है।