30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Boxer Sarita Devi कोरोना पॉजीटिव, Manpreet Singh समेत छह हॉकी खिलाड़ी हुए ठीक

Boxer Sarita Devi के पति थोइबा सिंह ने देते हुए बताया कि अब वे दोनों इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
sarita_devi_found_corona_positive.jpg

Sarita Devi found Corona Positive

नई दिल्ली : अनुभवी महिला मुक्केबाज सरिता देवी (Women Boxer Sarita Devi) और उनके पति थोइबा सिंह (Thoiba Singh) कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी सरिता देवी के पति थोइबा सिंह ने देते हुए बताया कि सोमवार को वह और उनकी पत्नी सरिता देवी का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव (Covid-19 test positive) आया है। अब वे दोनों इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर जाएंगे। थोइबा सिंह के मुताबिक अब तक उन दोनों के भीतर कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोई लक्षण नहीं मिला है, लेकिन रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

संपर्क में आए लोग खुद को कर लें आइसोलेट

थोइबा सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी लोगों को बता दिया है। इसके अलावा यह घोषणा भी कर दी है कि वह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसलिए पिछले एक सप्ताह के दौरान जो जो लोग भी हम दोनों के संपर्क में आए हों, वह खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट जरूर करवा लें। इन दिनों राष्ट्रीय मुक्केबाजी कैम्प (National Boxing Camp) पटियाला, पंजाब में चल रहा है। सरिता देवी इस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वह अपने घर मणिपुर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।

छह हॉकी खिलाड़ी हुए ठीक

इस बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सोमवार को जानकारी दी कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men Hockey Team) के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) और पांच अन्य हॉकी खिलाड़ी जो पिछले दिनों कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे। वह अब ठीक हैं। उनका ताजा रिपोर्ट निगेटिव आया है। इन सबका इलाज बेंगलूरु के एस स्पर्स मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है। इन्हें जल्द छुट्‌टी दे दी जाएगी। हालांकि इसके बावजूद बेंगलूरु में 19 अगस्त से शुरू हो रहे राष्ट्रीय हॉकी शिविर (National Hockey Camp) में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इन्हें कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

Story Loader