
Shoaib Malik Match Fixing BPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक को लेकर अफवाहों का बाज़ार गरम है। हालही में खबर आई थी कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की फ्रेंचाईजी फॉर्च्युन बारिशल (FB) ने सीजन के बीच में अचानक मालिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है और फॉर्च्युन बारिशल के मालिकों ने इन दावों का खंडन किया है।
फॉर्च्यून बारिशल टीम के मालिक मिजानुर रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, 'शोएब मलिक के बारे में अफवाह फैलने पर मुझे गहरा अफसोस है। वो वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। इसलिए हमें इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहिए। हम लगातार दो मैच हार गए इसलिए हमें आने वाले मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उम्मीद है कि हम पलटवार करेंगे।'
मालिक के बीपीएल कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने की खबर को मैच फिक्सिंग से जोड़ते हुए देखा जा रहा था। दरअसल मालिक ने 22 जनवरी को खुलना टाइगर्स (KT) के खिलाफ खेले गए मैच में एक के बाद एक तीन नो गेंद से फेंकी थी। जिसके बाद वे शक के दायरे में आ गए थे। इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी भी स्पिनर ने एक ओवर में तीन नो बॉल नहीं डाली थी।
इससे पहले एक आधिकारिक बयान में मिजानुर रहमान ने कहा था कि , ' मलिक व्यक्तिगत कारणों से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद बीपीएल के शेष मैचों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनका बचे हुए सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जा रहा है।' मालिक ने बीपीएल के पहले चरण के सभी मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब फॉर्च्युन बारिशल में उनकी जगह अब अहमद शहजाद लेंगे। बता दें पिछले हफ्ते मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। वो ऐसा करने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने ये उपलब्धि फॉर्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मैच में हासिल की थी।
Updated on:
26 Jan 2024 09:16 pm
Published on:
26 Jan 2024 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
