
West Indies vs England 3rd T20: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम का खराब फॉर्म जारी है। सेंट जॉर्जिया के ग्रेनाडा के नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। वेस्ट इंडीज ने ब्रैंडन किंग और रोवमैन पॉवेल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से इस मैच को 10 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।
कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर सात विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मिलकर 10 सिक्स लगाए, दोनों ने पांच-पांच छक्के उड़ाए। इस दौरान ब्रैंडन 52 गेंदों पर 82 रन और पॉवेल ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
ब्रैंडन किंग को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे आंद्रे रसेल ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। पहले टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच रहे रसेल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पहले टी20 में रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था और इस मैच में वह दोनों तरह से फ्लॉप रहे। रसेल ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 44 रन लुटाए।
इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन, फिलिप साल्ट ने 23 गेंद पर 25 और विल जेक ने 21 गेंद पर 24 रनों का योगदान दिया। वेस्ट इंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट झटके।
Published on:
15 Dec 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
