16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेट ली ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दी ये सलाह, जो जिता सकती है खिताब

ब्रेट ली ने कहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से टीम को मजबूती मिलेगी मौजूदा चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान से होगा

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

May 10, 2019

Brett lee

Brett lee

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है। खिताब जीतने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा टीम को एक सलाह दी है। ब्रेट ली का मानना है कि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में इतना दम है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में काफी दूर तक जा सके।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया जाएगी सेमीफाइनल या फाइनल तक- ब्रेट ली

भारत में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ब्रेट ली ने माना कि ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल या फाइनल तक जरूर जाएगी। ब्रेट ली कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम को मजबूती मिली है, साथ ही झाय रिचर्डसन और एरॉन फिंच की कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

क्या कहा ब्रेट ली ने?

ली ने कहा, "वह जितनी दूर जाना चाहें जा सकते हैं। वह अच्छी टीम हैं। झाए रिचर्डसन को चोट लगी है और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन केन रिचर्डसन टीम में आए हैं। देखिए वर्ल्ड कप में जो भी टीम जाती है वो पूरी तरह से तैयार रहती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंग्लैंड की विकेटों के साथ कितनी जल्दी ढ़लते हो।"

ली ने साथ ही कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए की इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में सिर्फ तेज गेंदबाज ही कमाल दिखाएंगे। उन्होंने कहा, "हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि टूर्नामेंट किस समय पर हो रहा है। वो जून और जुलाई का समय होगा और उस समय विकेट तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होंगे।"

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक, "इसलिए कई लोगों का लगता है कि यह गेंदबाजों की विकेट होगी, लेकिन ऐसा हो जरूरी नहीं है। मुझे लगता है कि वह नई गेंद से अच्छा करेंगे, लेकिन एक बार जब गेंद की चमक खत्म हो जाएगी तब तेज गेंदबाजों को काफी मुश्किल होगी।"

आपको बता दें कि झाए रिचर्डसन को संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी और वह फुल फिटनेस में वर्ल्ड कप के बाद खेले जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान आ पाएंगे।