Brett Lee : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज ब्रेट ली ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ रोहित शर्मा को भी खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास सबसे खतरनाक गेंदबाज है, लेकिन कप्तान उसे पहचान नहीं पा रहे हैं।
Brett Lee : वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया की उम्मीदों पर ऑस्ट्रेलिया ने पानी फेर दिया है। चेन्नई में बुधवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारतीय टीम की इस हार के साथ ही उस पर सवाल उठने लगे हैं। खिलाड़ियों के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज ब्रेट ली ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ रोहित शर्मा को भी खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास सबसे खतरनाक गेंदबाज है, लेकिन कप्तान उसे पहचान नहीं पा रहे हैं।
ब्रेट ली ने कहा है कि भारत के पास उमरान मलिक के रूप में सबसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद है। उमरान को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मौके मिलने चाहिए। ली ने कहा कि उमरान शानदार गेंदबाज है। उसके अंदर खास हुनर भरा है। अगर उमरान के वर्कलोड को सही से मैनेज किया गया तो वह सबसे बेहतर काम कर सकते हैं। ली ने कहा कि मुझे लगता है कि मलिक तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके दिए गए थे। मलिक ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी किया था, लेकिन उसके बावजूद मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं खिलाया गया। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की फॉर्म के कारण उमरान मलिक को खिलाना बेहद कठिन फैसल था।
यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी, देखें वीडियो
मलिक को दी ये सलाह
ब्रेट ली ने आगे कहा कि उमरान मलिक को गेंदबाजी करने दें और ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाएं। अभी वह युवा है। इसलिए ज्यादा आराम देने की आवश्यकता भी नहीं है। ब्रेट ली ने उमरान मलिक को सलाह देते हुए कहा कि वह हल्की एक्सरसाइज और रनिंग पर काम करें।
यह भी पढ़े -सूर्यकुमार का वनडे करियर हुआ खत्म! सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान