21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL: चीनी कंपनी Vivo की हुई छुट्टी, TATA ग्रुप ने मारी बाजी

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह TATA आईपीएल का नया प्रायोजक होगा।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 11, 2022

brijesh_patel_says_tata_to_replace_vivo_as_ipl_title_sponsor.jpg

TATA to replace VIVO: टाटा समूह ने बाजी मार ली है। अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह टाटा आईपीएल का नया प्रायोजक होगा। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है। मालूम हो कि टाटा समूह भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक है। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया है।

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार को भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा था। वीवो ने आईपीएल के प्रायोजन अधिकार के लिए 2200 करोड़ रूपये चुकाए थे। हालांकि, चीन के साथ बढ़ते तनाव के चलते वीवो का भारत में जमकर विराध हुआ था और 1 साल के लिए इसपर ब्रेक भी लग गया था।

वीवो की जगह 1 साल के लिए ड्रीम इलेवन ने आईपीएल के प्रायोजन अधिकार को खरीदा था। गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद भारत और चीन के बीच रिश्ते खराब हुए थे और वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था। लेकिन 1 साल के बाद एक बार फिर वीवो की वापसी हुई थी।

बता दें कि पिछले साल कोरोना से बेकाबू होते हालात के चलते आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला गया था। हालांकि, आईपीएल 2021 का पहला चरण भारत में ही हुआ था। आईपीएल 2022 की बात करें तो इस सीजन 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ जुड़ रही हैं। ऐसे में यह सीजन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।