scriptBrijesh Patel says TATA to replace VIVO as IPL title sponsor | IPL: चीनी कंपनी Vivo की हुई छुट्टी, TATA ग्रुप ने मारी बाजी | Patrika News

IPL: चीनी कंपनी Vivo की हुई छुट्टी, TATA ग्रुप ने मारी बाजी

Published: Jan 11, 2022 03:14:33 pm

Submitted by:

Prabhat sharma

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह TATA आईपीएल का नया प्रायोजक होगा।

brijesh_patel_says_tata_to_replace_vivo_as_ipl_title_sponsor.jpg
TATA to replace VIVO: टाटा समूह ने बाजी मार ली है। अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह टाटा आईपीएल का नया प्रायोजक होगा। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है। मालूम हो कि टाटा समूह भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक है। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.