31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को बड़ा झटका, एक मैच खेलकर ही टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

Brydon Carse Ruled Out: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच इंग्‍लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबला खेलकर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम में उनके स्‍थान पर स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 25, 2025

Brydon Carse Ruled Out: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्‍लैंड की टीम को पहले मैच के बाद ही बड़ा झटका लगा है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबला खेलकर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर की अंगुली में चोट के चलते टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर हो गए हैं। कार्से को शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के शुरुआती ग्रुप-बी मैच के दौरान चोट लगी थी। उनकी जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद को टीम में शामिल किया गया है और वह इसी सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे।

आईसीसी ने दी अनुमति

आईसीसी की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने ब्रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद को इंग्लैंड की टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। पैर की अंगुली में चोट के चलते कार्स के बाहर होने के बाद रेहान को बतौर रिप्लेसमेंट टीम स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया। बता दें कि टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी जरूरी होती है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने जरूरी

इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया से हार गई है। अब इंग्लिश टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो मुकाबले काफी अहम हैं। अगर टीम अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराने में सफल हो जाती है तो आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन एक हार भी उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी है। इंग्लैंड का अगला मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान से है। वहीं, 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की जीत से पूर्व चैम्पियन को झटका, ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुई बाहर

अब इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और रेहान अहमद।