नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी हो वो सुर्खियां बन जाता है। ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ट्रेनिंग कैंप के अंतिम चरण में वाघा बाॅर्डर पहुंची। बाघा बॉर्डर में रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली कुछ ऐसा किया जिसके बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है। उनकी इस हरकत के चले बीएसएफ ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है। दरअसल रिट्रीट के दौरान हसन वे पाकिस्तान की ओर से समारोह में घुस आए और प्रोटोकॉल के मुताबिक किसी भी सिविलियन को समारोह में आने की अनुमति नहीं है। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के अलावा यहां कोई और नहीं शामिल हो सकता। आइए देखते हैं उनका ये वीडियो