
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) की दरियादिली पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया (Australia Media) ने उनकी तारीफ की है। दूसरे अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर पर लगी। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज (siraj) तुरंत अपना बल्ला छोड़कर ग्रीन को देखने पहुंचे।
9न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेटर सिराज युवा हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को सिर में चोट लगने के बाद उन्हें देखने पहुंचे इसलिए उनकी खेल भावना की काफी तारीफ हो रही है। एबीसी के माइकल डोयले ने ट्वीट किया, सिराज का बल्ला छोड़कर ग्रीन के पास जाना मेरे लिए इस समर का सबसे शानदार पल है।
ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार अमांडा बेली ने ट्वीट किया, यह खेल भावना के लिए कैसा है ? ग्रीन ने चेहर पर लगी, सिराज सीधे उन्हें देखने गए। ग्रीन के सातवें ओवर में यह हादसा हुआ। उस समय बुमराह 40 रनों पर खेल रहे थे। ग्रीन को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में वह मैच से बाहर हो गए।
ग्रीन ने चोटिल होने से पहले पहली पारी में भारत के खिलाफ 6.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 58 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को ग्रीन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया।
पिछले वार्म अप मैच में शतक बनाने वाले ग्रीन को चोट लगने के बाद तुरंत ही मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वार्म मैच के दौरान विल पुकोवस्की को भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद लगी थी।
Updated on:
12 Dec 2020 10:32 pm
Published on:
12 Dec 2020 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
