
टोरंटो। कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में विनिपेग्स हॉक्स ने ब्रेमटॉन वूल्व्स को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए क्वालिफायर 2 के मुकाबले में विनिपेग्स हॉक्स ने ब्रेमटॉन वूल्व्स को 7 विकेट से हरा दिया।
ब्रेमटॉन वूल्व्स के कप्तान कॉलिन मुनरो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन विनिपेग्स हॉक्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साथ ही फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया।
ब्रेमटॉन वूल्व्स के कप्तान ने लिया था पहले बल्लेबाजी का फैसला
पहले बल्लेबाजी करने आई ब्रेमटॉन वूल्व्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले लैंडल सिमंस और इसके बाद कप्तान कोलिन मुनरो भी सस्ते में निपट गए और ब्रेमटॉन ने 26 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद ब्रेमटॉन का स्कोर 42 रन पर पहुंचते ही रोहन मुस्तफा 7 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बाबर हयात और मूंसे ने टीम को 75 रन के स्कोर तक पहुंचाया जहां पर मूंसे 19 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर हयात 24 गेंद 32 रन, कप्तान डैरेन सैमी 22 गेंंद 33 रन, शाहिद अफरीदी के 16 गेंद 32 रन और आखिर में वहाब रियाज के 15 गेंद में 23 रन की पारी से विनिपेग्स हॉक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
विनिपेग्स हॉक्स ने धुआंधार बल्लेबाजी से हासिल किया लक्ष्य
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनिपेग्स हॉक्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शैमान अनवर ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में ही 76 रन जोड़ डाले। क्रिस लिन 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सन्नी सोहेल ने भी स्ट्रोक खेले लेकिन दूसरी तरफ शैमान अनवर की 23 गेंदों में 53 रनों की खतरनाक पारी पर विराम लगा। लेकिन ब्रेमटॉन वूल्व्स की परेशानी कम नहीं हुई और जेपी डुमिनी ने भी आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सन्नी सोहेल के 32 गेंद 41 रन के बाद जेपी डुमिनी के नाबाद 34 गेंद 50 रन और आखिर में ड्वेन स्मिथ के 11 गेंद 17 रनों ने विनिपेग्स हॉक्स को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करवा लिया।
Updated on:
11 Aug 2019 10:42 am
Published on:
11 Aug 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
