27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2019: महारानी एलिजाबेथ से मिले सभी टीमों के कप्तान, विराट बोले- गर्व की बात

गुरुवार से शुरू होगा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मैच। भारत का पहला मैच पांच जून को साउथ अफ्रीका से।

less than 1 minute read
Google source verification

लंदन। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का धमाकेदार आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप से एक दिन पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी टीमों के कप्तान इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ से मिलने बर्किंघम पैलेस पहुंचे। उद्घाटन समारोह इसी पैलेस के पास स्थित प्रतिष्ठित लंदन मॉल में आयोजित हुआ।

महारानी एलिजाबेथ ने इस दौरान सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की। इसके बाद सभी टीमों के कप्तानों के साथ महारानी ने फोटो भी खिंचवाई।

इस मौके पर विराट ने क्या कहा...

महारानी से मिलकर बेहद खुश नजर आए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा "यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है। यहां हमारे बहुत प्रशंसक हैं। यह दबाव और गर्व दोनों की बात है। हम यहां मौजूद अपने समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।’'
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से करेगी। इस दिन भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

ये भी रहा खास आकर्षण...

उद्घाटन समारोह के दौरान ही हर देश के दो प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भारत पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले और फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर मौजूद रहे। इसके अलावा पाकिस्तान से मलाला युसूफजई और अजहर अली समारोह में शामिल हुए।

वेस्टइंडीज से विवियन रिचर्ड्स और धावक योहान ब्लैक, साउथ अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली और मेजबान देश की तरफ से केविन पीटरसन मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग