14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Red Card: क्रिकेट में भी लागू होगा रेड कार्ड नियम, इस गलती पर 10 प्‍लेयर के साथ खेलेगी टीम, जानें कब से होगी शुरुआत

Red Card Rule in Cricket : फुटबॉल की तर्ज पर अब क्रिकेट में रेड कार्ड का सख्‍त नियम लागू होने जा रहा है। जिस तरह फुटबॉल के मैच में खिलाड़ियों को रेड कार्ड देकर बाहर कर दिया जाता है, उसी तरह अब क्रिकेट में भी अब रेड कार्ड के रूप का इस्तेमाल किया जाएगा। आइये जानते हैं कि इस सख्‍त नियम का इस्‍तेमाल कब और कैसे किया जाएगा?

2 min read
Google source verification
caribbean-premier-league-will-introduce-red-card-rule-in-cricket-for-slow-over-rate-know-details.jpg

क्रिकेट में भी लागू होगा रेड कार्ड नियम, इस गलती पर 10 प्‍लेयर के साथ खेलेगी टीम।

Red Card Rule in Cricket : फुटबॉल की तर्ज पर अब क्रिकेट में रेड कार्ड का सख्‍त नियम लागू होने जा रहा है। जिस तरह फुटबॉल के मैच में खिलाड़ियों को रेड कार्ड देकर बाहर कर दिया जाता है, उसी तरह अब क्रिकेट में भी अब रेड कार्ड के रूप का इस्तेमाल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेड कार्ड के नियम की शुरुआत कैरेबियन प्रीमियर लीग से होने जा रही है। हाल ही में लीग के आयोजनकर्ताओं ने रेड कार्ड रूल को लागू करने को लेकर घोषणा की है। आइये जानते हैं कि इस सख्‍त नियम का इस्‍तेमाल क्रिकेट में कब और कैसे किया जाएगा?


दरअसल, क्रिकेट में रेड कार्ड रूप का इस्‍तेमाल स्लो ओवर रेट होने पर किया जाएगा। इस नियम के अनुसार, अगर फील्डिंग टीम निर्धारित समय से पीछे चल रही होगी तो रेड कार्ड रूल के हिसाब से 20वें ओवर की शुरुआत में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के निदेशक माइकल हॉल ने कहा है कि टी20 गेम लंबे होते जा रहे हैं, और हम इस पर लगाम लगाने के लिए जो भी कर सकते हैं, वह करेंगे।

उन्‍होंने आगे कहा कि क्रिकेट से जुड़े लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि वह सुनिश्चित करें कि खेल आगे बढ्रे और हमने टूर्नामेंट से पूर्व फ्रेंचाइजी और मैच अधिकारियों दोनों को इस कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बनाया है। उन्‍होंने कहा कि इस गेम में पेनल्टी की जरूरत नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि वे अनुपातिक और आवश्यक हैं।

ये है रेड कार्ड नियम

सीपीएल के आयोजकों के नियमानुसार, फील्डिंग करने वाली टीम 18वें की शुरुआत में जरूरी ओवर गति से पीछे है तो एक अतिरिक्त फील्‍डर 30 गज के दायरे में आ जाएगा और इस तरह सर्कल मे 5 खिलाड़ी रहेंगे। वहीं, अगर 19वें ओवर की शुरुआत में भी जरूरी ओवर गति से पीछे हुए तो दो खिलाड़ी 30 गज के दायरे में, यानी कुल 6 फिल्‍डर 30 यार्ड सर्कल में रहेंगे।

इसके बाद फील्डिंग टीम अगर 20वें ओवर की शुरुआत में भी जरूरी ओवर गति से पीछे रहती है, तो रेड कार्ड रूल के तहत एक फील्डर को मैदान से बाहर जाना होगा। बाहर जाने वाले फिल्‍डर का चयन कप्तान करेगा। वहीं, सर्कल में 6 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत के ये 2 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज अब गेंदबाजी में आजमाएंगे हाथ, कोच ने बनाया प्लान

बल्‍लेबाजों ने समय बर्बाद किया तो 5 रन का जुर्माना

वहीं, बल्‍लेबाजी टीम का भी दायित्व होगा कि खेल चलता रहे। अंपायरों की पहली और आखिरी वार्निंग के बाद बल्लेबाजी टीम को समय बर्बाद करती है तो उस पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 17 अगस्त से होने जा रहा है। पहला मुकाबला जमैका टालवाह और सेंट लूसिया के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : यशस्वी ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के बाद पांड्या समेत इन लोगों को कहा थैंक्यू, जानें क्‍यों