इस बल्लेबाज ने की गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कि नॉन स्ट्राइकर भागना भूल बैठकर देखता रहा, देखें वीडियो
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में तेलुगु वारियर्स-केरला स्ट्राइकर्स के मैच में आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला। मैच में अखिल अक्किनेनी ने सीसीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर डाला। अखिल ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 30 गेंद पर ताबड़तोड़ 91 रन बना डाले। अखिल की तूफानी पारी देखकर नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज पिच पर ही बैठ गया। नॉन स्ट्राइक पर बैठकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते बैट्समैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।