
चहल और कोहली ने खोला राज, बताया- इंग्लैंड के हाथों भारत को क्यों मिली शर्मनाक हार
नई दिल्ली । मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 86 रनो से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 236 रनों पर ढेर हो गई।इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और युजवेन्द्र चहल ने भारतीय टीम को मिली इस शिकस्त के कारणों पर प्रकाश डाला है ।
नई दिल्ली ।
कप्तान कोहली ने तीन लगातार विकेट्स गिरने को बताया वजह -
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में उनकी टीम के लिए तीन ओवरों में तीन विकेट खोना नुकसानदायक रहा। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने कहा कि यह तीन विकेट खोने के कारण ही उनकी टीम कमजोर पड़ गई।लॉर्ड्स मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात देकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। तीसरा और निर्णायक मैच दोनों टीमों के बीच 17 जुलाई को लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। कोहली ने कहा, "हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी। पिच भी अच्छी थी, लेकिन यह तब धीमी पड़ गई जब हमने तीन ओवरों में अपने तीन विकेट गिरा दिए। इसी स्थिति में हमारी टीम कमजोर पड़ गई। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। वे अपने खेल पर अडिग रहे।"
चहल ने कहा 'यह' विकट गलत समय गिरा-
चहल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि डेथ ओवरों में हमने 20 से 25 रन अधिक दे दिए लेकिन इसका श्रेय डेविड विली और रूट को भी दिया जाना चाहिए। जिन्होंने अंत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यह अलग तरह की धीमी पिच थी। जब हमने गेंदबाजी की तो पिच से दूसरी पारी की तरह टर्न नहीं मिल रहा था। कुलदीप (68 रनों पर 3 विकेट) ने भारत को 3 सफलताएं दिलाईं जबकि चहल ने 7 ओवर किफायती गेंदबाजी की लेकिन पारी के 40वें ओवर के बाद विली और रूट ने तेजी से रन बटोरे।और इन्ही 25 रनों ने एक अतरिक्त दबाव भारतीय बल्लेबाजी पर डाल दिया । जिससे वो आखिर तक उबार नहीं पाएं।चहल ने साथ ही बताया “टर्निंग प्वाइंट विराट कोहली का विकेट था, क्योंकि अच्छी साझेदारी हो रही थी जब आप 322 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो, तो आपको अंत में विकेट की जरूरत होती है।इसके साथ ही मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की ।'
Published on:
15 Jul 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
