31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26/11 के बाद पांच बार… चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI पर भड़के शाहिद अफरीदी, गुस्से में दिया ये बयान

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा कि 26/11 के बाद पांच बार भारत का दौरा कर चुका है, जिसमें द्विपक्षीय सफेद गेंद की सीरीज भी शामिल है। अब समय आ गया है कि आईसीसी और उसके निदेशक मंडल निष्पक्षता बनाए रखें और अपने अधिकार का दावा करें।

less than 1 minute read
Google source verification

Shahid Afridi, Champions Trophy 2025: आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने फ़ाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या भारत इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं।

मीडिया में कई तरह कि रिपोर्ट चल रही हैं। कुछ का मानना है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा। वहीं कुछ में हाइब्रिड मॉडल का दावा भी किया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट कर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का समर्थन किया है।

अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'खेल के साथ राजनीति को जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अनिश्चित स्थिति में पहुंचा दिया है। हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। खासकर जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) ने 26/11 के बाद द्विपक्षीय सफेद गेंद सीरीज समेत पांच बार भारत का दौरा किया है। यह आईसीसी और उसके निदेशक मंडल के लिए निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का समय है।'

बता दें भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।