
Champions Trophy 2025 Full Schedule: रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की नजरे अब 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट में खेला था, जहां वह फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी। टीम इंडिया 2011 में खिताब जीतने के बाद हर बाद सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब के सूखे को खत्म नहीं कर पाई है।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के भी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया इस बार बिना किसी गलती के खिताब जीतने के लिए पूरी जोर लगा देगी और वनडे की टीम में इसके लिए कई बदलाव भी हो सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह संजू सैमसन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है।
रवि अश्विन, सूर्याकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और ईशान किशन वनडे वर्ल्ड कप 2024 में प्रभावित नहीं कर पाए थे। ऐसे में इन चारों का पत्ता कट सकता है। पिछले साल वनडे विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें शामिल हैं। आठ टीमों को चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मेजबान पाकिस्तान ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है तो ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं।
19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत - लाहौर
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - लाहौर
23 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम भारत - लाहौर
24 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - रावलपिंडी
25 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड - लाहौर
26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - रावलपिंडी
27 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - रावलपिंडी
1 मार्च: पाकिस्तान बनाम भारत - लाहौर
2 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - रावलपिंडी
5 मार्च: पहला सेमीफाइनल - कराची
6 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल - रावलपिंडी
9 मार्च: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और खलील अहमद।
Updated on:
12 Jul 2024 02:28 pm
Published on:
12 Jul 2024 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
