28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा खेले ICC के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले, जानें वनडे में किसने खेले कितने सेमीफ़ाइनल मैच

दक्षिण अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। सभी ने मिलकर 50 से ज्यादा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले हैं। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं प्रत्येक टीम द्वारा खेले गए सेमीफाइनल मैचों की संख्या पर।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के चारों सेमीफ़ाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। वहीं ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया है। पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला दुबई में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं 5 मार्च को दूसरे सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड से लाहोर में भिड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। सभी ने मिलकर 50 से ज्यादा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले हैं। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं प्रत्येक टीम द्वारा खेले गए सेमीफाइनल मैचों की संख्या पर -

भारत (15 सेमीफ़ाइनल)
भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर 14 बार सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें से सात बार चैंपियंस ट्रॉफी और आठ बार वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। भारत ने 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल खेले हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में 1998, 2000, 2002, 2004, 2013, 2017 और 2024 में जगह बनाई है।

ऑस्ट्रेलिया (14 सेमीफ़ाइनल)
ऑस्ट्रेलिया ने भी 14 बार वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले हैं। कंगरूओं ने 9 बार 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेला है। वहीं 2002, 2004, 2006 2009 और 2024 में चार बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है।

न्यूजीलैंड (13 सेमीफ़ाइनल)
कीवी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर 13 सेमीफ़ाइनल खेले हैं। इसमें से चार बार चैंपियंस ट्रॉफी और 9 बार वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड ने 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011, 2015, 2019 और 2023 में वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेला है। वहीं चार बार 2000, 2004, 2009 और 2024 का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है।

दक्षिण अफ्रीका (11 सेमीफाइनल)
दक्षिण अफ्रीका ने 11 सेमीफ़ाइनल खेले हैं। इनमें से पांच बार वनडे और छह बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल मैच शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीका ने 1998, 2000, 2002, 2004, 2013 और 2024 में क्वालीफाई किया है।