
Shubman gill
Shubman Gill, Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। वहीं उपकप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल को उपकप्तान बनाए जाने से 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य और दिग्गज बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत खुश नहीं हैं।
श्रीकांत ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि गिल ने ऐसा क्या कर दिया है, जो उन्हें उपकप्तान बनाया गया है? श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्होंने अचानक गिल को उप-कप्तान बना दिया। पिछले एक साल में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। उनकी पिछली दस वनडे पारियों पर नजर डालें। उनमें कुछ भी खास नहीं किया है। उसमें ऐसा क्या खास है कि उसे उप-कप्तान बनाया जाए। मैं हैरान हूं।'
इससे पहले भी श्रीकांत गिल की आलोचना कर चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'मैंने हमेशा कहा है कि गिल एक 'ओवररेटेड' हैं। जब गिल को इतना मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार की टेस्ट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है। हालांकि, उन्हें वनडे-टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एक बार फिर विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं चुना गया है। वनडे और टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़र अंदाज़ कर दिया है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले करुण नायर को भी जगह नहीं मिली है। विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
Published on:
19 Jan 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
