scriptChampions Trophy 2025: पाकिस्तान को मिली 2 दिन की मोहलत, ICC ने दी ये वॉर्निंग | champions trophy 2025 pakistan have to take final decision for hybrid model to hosting icc event icc warns | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को मिली 2 दिन की मोहलत, ICC ने दी ये वॉर्निंग

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अपनी टीम ने भेजने पर अड़ा BCCI का पलड़ा अब भारी लग रहा है। 5 दिसंबर को होने वाली मीटिंग के स्थगित होने के बाद ICC ने PCB को वॉर्निंग दी है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 08:23 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

Champions Trohpy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के इंतजार के बाद से पहली बार अगले साल आयोजित होगा। मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है, जिसके बाद अब तक वेन्यू को लेकर मामला सुलझ नहीं पाया है। पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल का विकल्प है लेकिन बोर्ड उसे मामने को तैयार नहीं है। उल्टा उन्होंने कुछ शर्ते रख दी हैं। इस मामले को सुलझाने के लिए 5 दिसंबर को मीटिंग होनी थी, जो 7 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि पाकिस्तान को वॉर्निंग मिली है कि वे हाईब्रिड मॉडल अपना ले।
अब 7 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगा भी या नहीं। पाकिस्तान के पास 2 दिन का मोहलत है और 7 दिसंबर को उन्हें अपने फैसले के साथ मीटिंग में आने के लिए आईसीसी ने निर्देश दिया है। देखा जाए को पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल को मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिखता है। इससे पहले एशिया कप 2023 को भी पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के तौर पर होस्ट कर चुका है लेकिन इस बार आईसीसी इवेंट को पूरी तरह अपने घर में होस्ट करने पर अड़ा हुआ है।

हाईब्रिड मॉडल के लिए पाक की शर्त

पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल एक ही शर्त पर अपनाने के लिए कहा है, वो तब जब भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट्स के लिए भी वे भारत का दौरा नहीं करेंगे और उनके मैच किसी और वेन्यू पर खेले जाए। हालांकि BCCI ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा है कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं है ऐसे में हाईब्रिड मॉडल पर आईसीसी इवेंट होस्ट करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अब 7 दिसंबर को पता चल जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल पर करेगा या पूरा टूर्नामेंट किसी और देश में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को मिली 2 दिन की मोहलत, ICC ने दी ये वॉर्निंग

ट्रेंडिंग वीडियो