अब 7 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगा भी या नहीं। पाकिस्तान के पास 2 दिन का मोहलत है और 7 दिसंबर को उन्हें अपने फैसले के साथ मीटिंग में आने के लिए आईसीसी ने निर्देश दिया है। देखा जाए को पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल को मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिखता है। इससे पहले एशिया कप 2023 को भी पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के तौर पर होस्ट कर चुका है लेकिन इस बार आईसीसी इवेंट को पूरी तरह अपने घर में होस्ट करने पर अड़ा हुआ है।
हाईब्रिड मॉडल के लिए पाक की शर्त
पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल एक ही शर्त पर अपनाने के लिए कहा है, वो तब जब भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट्स के लिए भी वे भारत का दौरा नहीं करेंगे और उनके मैच किसी और वेन्यू पर खेले जाए। हालांकि BCCI ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा है कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं है ऐसे में हाईब्रिड मॉडल पर आईसीसी इवेंट होस्ट करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अब 7 दिसंबर को पता चल जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल पर करेगा या पूरा टूर्नामेंट किसी और देश में खेला जाएगा।