
Champions Trophy 2025 Tour of India: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के फैसले के बाद मामला गरमाया हुआ है। बीसीसीआई ने साफ-साफ कह दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को न्यूट्रल वेन्यू पर भेज सकते है लेकिन किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। इसी वजह से अभी तक टूर्नामेंट के फाइनल शेड्यूल का ऐलान नहीं हो सका है। हालांकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट को बड़ा बनाने के लिए ट्रॉफी को टूर के लिए पाकिस्तान भेज दिया है। इसी के तहत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से भारत लाया जाएगा। इसकी घोषणा खुद आईसीसी ने की है।
दरअसल, आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले आईसीसी एक ट्रॉफी टूर आयोजित करती है, जिसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले आठों देशों में ट्रॉफी को घुमाने का टूर रखा गया है। आईसीसी ने मीडिया रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। सभी देशों का भ्रमण करने के बाद आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी भारत पहुंचेगी।
- 16 से 25 नवंबर तक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में
- अफगानिस्तान में 26 से 28 नवंबर
- 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश में
- 15 से 22 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में
- 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में
- 6 जनवी से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में
- 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में
- 15 से 26 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी भारत भ्रमण पर रहेगी
- 27 जनवरी को पाकिस्तान में एक इवेंट का आयोजन होगा
Published on:
17 Nov 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
