8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy आएगी पाकिस्तान से भारत, ICC ने खुद की ये घोषणा

Champions Trophy 2025 Tour of India: चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्‍तान से भारत लाया जाएगा। इसकी घोषणा खुद आईसीसी ने की है। आइये आपको भी बताते हैं कि आईसीसी का चैंपियंस ट्रॉफी टूर क्‍या है?

2 min read
Google source verification
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 Tour of India: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के भारतीय टीम को पाकिस्‍तान नहीं भेजने के फैसले के बाद मामला गरमाया हुआ है। बीसीसीआई ने साफ-साफ कह दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर भेज सकते है लेकिन किसी भी कीमत पर पाकिस्‍तान नहीं भेजा जाएगा। इसी वजह से अभी तक टूर्नामेंट के फाइनल शेड्यूल का ऐलान नहीं हो सका है। हालांकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट को बड़ा बनाने के लिए ट्रॉफी को टूर के लिए पाकिस्‍तान भेज दिया है। इसी के तहत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से भारत लाया जाएगा। इसकी घोषणा खुद आईसीसी ने की है।

ICC ने मीडिया रिलीज के माध्‍यम से दी जानकारी

दरअसल, आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले आईसीसी एक ट्रॉफी टूर आयोजित करती है, जिसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने वाले आठों देशों में ट्रॉफी को घुमाने का टूर रखा गया है। आईसीसी ने मीडिया रिलीज के माध्‍यम से जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। सभी देशों का भ्रमण करने के बाद आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी भारत पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा ये देश, BCCI से पंगा लेना पड़ सकता है भारी

चैंपियंस ट्रॉफी कब कौन से देश में जाएगी

- 16 से 25 नवंबर तक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में

- अफगानिस्तान में 26 से 28 नवंबर

- 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश में

- 15 से 22 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में

- 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में

- 6 जनवी से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में

- 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में 

- 15 से 26 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी भारत भ्रमण पर रहेगी

- 27 जनवरी को पाकिस्तान में एक इवेंट का आयोजन होगा