
बड़ी खबर गेंद विवाद पर 'गंभीर' है आईसीसी , नया अधिकारी लेगा चंडीमल और श्रीलंका टीम की खबर
नई दिल्ली । श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल, कोच चंडीका हाथुरुषे और प्रबंधक असंका गुरुसिंह ने स्तर 3 अपराध के अनुच्छेद 2.3.1 का उल्लंघन करने के लिए दोषी ठहराया गया है, ये ( आचरण जो खेल की भावना के विपरीत है ) से संबंधित है।
आईसीसी ने चांदीमल मामले के लिए नया अधिकारी रखा
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 5.2 के अनुसार आईसीसी ने सुनवाई के लिए माइकल बेलॉफ क्यूसी को न्यायिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। बेलोफ को उचित मानकों को निर्धारित करने के लिए सारे अधिकार होगें , उनको न्यायमूर्ति आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है और वह गेंद की स्थिति बदलने के लिए मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ चंडीमल की अपील को सुनेंगे और जांच में जो भी पायेगें वो आईसीसी को देंगे । अनुच्छेद 5.2.3 के अनुसार, उस अपील की प्रारंभिक सुनवाई का उपयोग शुक्रवार की सुनवाई में की जायेगी ।
दो घंटे के देरी से शुरू हुआ था मैच
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने आरोप लगाया था की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शनिवार को मैच की शुरुआत में सेंट लूसिया मैदान में शामिल होने से इंकार किया था । जिसके कारण खेल की शुरुआत में दो घंटे की देरी हुई । खिलाड़िओं के खेलने से इंकार के कारण दो घंटे की हुई देर को क्रिकेट के कानूनों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है और खेल की भावना के विपरीत होने के कारण यह मामला और गंभीर हो जाता है ।
दिनेश ने माना कि उन्होंने मुंह में कुछ डाला था
आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने बताया है घटना की फुटेज को देखने के बाद यह साफ है कि दिनेश ने गेंद पर कुछ कृत्रिम चीज लगाई थी। उनके मुंह में कुछ था जिसे निकालकर उन्होंने गेंद पर लगाया था। ऐसा करना आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ है। वहीं, इस सुनवाई के दौरान दिनेश ने माना कि उन्होंने मुंह में कुछ डाला था, लेकिन वह क्या था यह याद नहीं।
टीवी अंपायर ने उठाया था मामला
श्रीलंका-वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को विकटों की तलाश थी। तभी ऑन फील्ड अंपायर अलीम डार, इयान गुल्ड और टीवी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने गेंद चमकाने के श्रीलंकाई कप्तान के तरीके पर चिंता जताई। ब्रॉडकास्टर्स से फुटेज मांगे ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। अंपायारों ने अगले दिन सुबह फुटेज देखे। इसमें नजर आया कि श्रीलंकाई कप्तान ने अपनी बाईं जेब से स्वीटनर निकाला, उसे मुंह में रखा और बाद में मुंह से उसे गेंद पर लगा दिया। फिर गेंद श्रीलंकाई गेंदबाज लहीरू कुमारा को दे दी।
Published on:
22 Jun 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
