25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट की गर्मी से बचने के लिए पुजारा ने निकाला नायाब तरीका, जेब में छुपाकर लाए थे पानी की बोतल

राजकोट में इस समय काफी गर्मी है और इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है। अब बार बार पवेलियन से किसी को बुलाने की जगह पुजारा ने जेब में ही पानी की बोतल रखना सही समझा। पुजारा बल्लेबाजी करने के दौरान अपनी जेब में पानी की बोतल रख कर लाए थे और वक़्त वक़्त पर निकालकर पी रहे थे।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। इस मैच में अब तक भारतोय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद इस मैच में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक ठोस शुरुआत की। इस दौरान दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 206 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान पुजारा ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते वे सुबह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

जेब में पानी की बोतल लाए थे -
दरअसल राजकोट में इस समय काफी गर्मी है और इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है। अब बार बार पवेलियन से किसी को बुलाने की जगह पुजारा ने जेब में ही पानी की बोतल रखना सही समझा। पुजारा बल्लेबाजी करने के दौरान अपनी जेब में पानी की बोतल रख कर लाए थे और वक़्त वक़्त पर निकालकर पी रहे थे। पुजारा को जेब से बोतल निकालकर पानी पीते देख फैंस हैरान रह गए। बल्लेबाजों के लिए ड्रिंक्स ब्रेक होते रहते हैं, ऐसे में पुजारा का पानी की बोतल लेकर बल्लेबाजी करना सबको हैरान करने के लिए काफी था। बता दें इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका। पुजारा ने 130 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए और 86 रन ठोके। वे वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पदार्पण कर रहे लेविस की गेंद पर आउट हुए।

रहाणे और विराट क्रीज़ पर -
बता दें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए थे। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (42) और अजिंक्य रहाणे (27) रन बना कर खेल रहे हैं। इस से पहले भारत के लिए पदार्पण करने वाले शॉ ने भी अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया। वह पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है।