6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रॉयल लंदन कप में भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक लगाकर 500 रन किए पूरे

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रॉयल लंदन कप में उन्होंने लगातार तीसरा शतक लगाया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। वनडे में भी वो इस बार टी-20 अंदाज में रन बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Cheteshwar Pujara completed 500 runs in Royal London One Day Cup 2022

पुजारा का कहर

टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय चर्चा का विषय बने हैं। वनडे में भी अब वो धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसका नमूना उन्होंने रॉयल लंदन कप में दिखा दिया है। रॉयल लंदन कप में पुजारा ने लगातार तीसरा शतक लगाकर अपने 500 रन भी पूरे कर लिए है। इससे पहले पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर लगभग हजार रन बनाए थे। पुजारा अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 500 रन ऊपर ठोक चुके हैं। पुजारा की औसत 106 और स्ट्राइक रेट 109 का रहा है। पुजारा इस समय ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। उन्होंने ये दिखा दिया है कि वो टेस्ट के अलावा वनडे में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

पुजारा ने काउंटी में भी दिखाया था दम

पुजारा पिछले कुछ महीनों से ही छाए हुए है। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया था। काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने 10 पारियों में 124.62 की औसत से 997 रन बनाए थे। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। काउंटी क्रिकेट में वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले ये उपलब्धि बेन डक्केट (1005 रन) और शान मसूद (1074 रन) हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही करियर लगभग खत्म हो गया!


लगातार तीसरा शतक पुजारा ने लगाया

पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 79 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी। फिर सरे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी। उन्होंने सरे के खिलाफ 174 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। पुजारा ने अब मिडिलसेक्स के खिलाफ भी शतक जड़ दिया है। पुजारा ने टॉम अलसोप के साथ जबरदस्त साझेदारी मिडिलसेक्स के खिलाफ की। टॉम ने भी जबरदस्त अंदाज में शतक लगाया। पुजारा ने 75 गेंदों में अपना शतक इस बार पूरा किया और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग