13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने ठोका इस सीजन का तीसरा शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2024 के एलीट ग्रुप के छठे राउंड का मुक़ाबला सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पुजारा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 105 गेंद पर 108 रन ठोक डाले। यह उनके फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 63वां और इस सीजन का तीसरा शतक है।

2 min read
Google source verification
chetesh.png

Cheteshwar Pujara Century, Ranji Trophy 2024: पूर्व भारतीय टेस्ट उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया है। पुजारा अपने आप को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और एक के बाद एक शतकीय पारी खेल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुक़ाबले में एक और शतक ठोका है।

रणजी ट्रॉफी 2024 के एलीट ग्रुप के छठे राउंड का मुक़ाबला सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पुजारा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 105 गेंद पर 108 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने एक सिक्स और 12 चौके लगाए। यह उनके फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 63वां और इस सीजन का तीसरा शतक है।

फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर - 81
सुनील गावस्कर - 81
राहुल द्रविड़ - 68
चेतेश्वर पुजारा - 63
विजय हजारे - 60

इस शतक के साथ वे फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और लिटल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम आता है। दोनों ने 81-81 शतक जड़े हैं। वहीं उनके बाद दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है। द्रविड़ ने 68 शतक लगाए हैं।

पुजारा इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक और राजस्थान के विरुद्ध शतक लगाया था। इस सीजन में उनके स्कोर 243*(356), 49(100), 43(77), 43(105), 66(137), 91(133), 3(16), 0(6), 110(230), 25(60) और 108(105) रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में पुजारा ने 11 पारियों में 781 रन अपने नाम कर लिए हैं। वह आंध्र प्रदेश के रिकी भुई (860) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।