scriptक्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, मात्र 27 गेंद पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठोका अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक | Chris gayle record of fastest t20 century broken by sahil chauhan in International Cricket | Patrika News
क्रिकेट

क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, मात्र 27 गेंद पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठोका अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक

साहिल ने साइप्रस के खिलाफ खेलते हुए टी20 मुक़ाबले में मात्र 27 गेंद पर शतक ठोक दिया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे तेज शतक है।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 08:26 pm

Siddharth Rai

Fastest t20 century in International Cricket: टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए पूणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) खिलाफ मात्र 30 गेंद पर शतक लगाया था। इस रिकॉर्ड को बने 11 साल हो गए और इस दौरान कई हाई स्कोरिंग मुक़ाबले देखने को मिले। लेकीन कोई इससे तेज शतक नहीं ठोक पाया। लेकिन अब यह एस्टोनिया से खेलने वाले कारनामा भारतीय मूल के साहिल चौहान ने कर दिखाया है।
साहिल ने साइप्रस के खिलाफ खेलते हुए टी20 मुक़ाबले में मात्र 27 गेंद पर शतक ठोक दिया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे तेज शतक है। साहिल ने इस दौरान अपनी पारी में 18 छक्के लगाए और टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्याद सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय टी20 में इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने एक पारी में सबसे ज्यादा 16 छक्के जड़े थे।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक
27 गेंद – साहिल चौहान (एस्टोनिया vs साइप्रस, 2024)
30 गेंद – क्रिस गेल (आरसीबी vs पीडबल्यूआई, 2013)
32 गेंद – ऋषभ पंत (दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश, 2018)
33 गेंदें – जान निकोल (लोफी ईटन vs नेपाल, 2024)

साहिल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी इयाटॉन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज़ था। इयाटॉन ने इसी साल फरवरी में नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक जड़ा था। इसके बाद कुशल मल्ला का नंबर है जिन्होंने 34 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, डेविड मिलर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में 35 गेंदों पर शतक लगाया है।
यह भी पढ़ेंटी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद छुट्टी मनाने के लिए लंदन हुए हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

इससे पहले मई के महीने में साहिल ने छह गेंद पर छह छक्के लगाकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मैच की बात करें तो साइप्रस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में एस्टोनिया की टीम ने 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। साहिल चौहान ने 27 गेंद में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक पूरा किया और 41 गेंद में नाबाद 144 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 18 छक्के और 6 चौके लगाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, मात्र 27 गेंद पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठोका अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक

ट्रेंडिंग वीडियो