31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की खेलप्रेमियों के लिए बड़ी सौगात

खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात, 90 एकड़ में बनेगी दिल्ली की पहली यूनिवर्सिटी

2 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Oct 04, 2019

delhi_cm_arvind_krjriwal.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण एलान करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। दिल्ली में अभी तक खेल शिक्षा पर आधारित कोई संस्थान नहीं है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक हरियाणा से लगे मुंडका में बनने वाली यह यूनिवर्सिटी 90 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी। उन्होंने कहा कि इसका चांसलर किसी खिलाड़ी को ही बनाया जाएगा। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से दिल्ली में पहली बार खेल को मेनस्ट्रीम हायर एजुकेशन का हिस्सा बनाया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए कैबिनेट ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी है और अब यह उपराज्यपाल के पास जाएगा।

उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित कर दिया जाएगा। मुंडका में दिल्ली की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों को अपने खेल की क्षमता के आधार पर डिग्री मिल पाएगी।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं यह यूनिवर्सिटी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी और कोच तैयार करेगी। विधेयक में यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स स्कूल खोलने का भी प्रावधान है। अगर कोई बच्चा पांचवी-छठी में किसी स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखा रहा है, वह स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन ले सकता है।"

उन्होंने कहा, "इस यूनिवर्सिटी में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी में डिग्री मिलेगी, जिससे खिलाड़ी सिविल सर्विसेज के एग्जाम दे सकते हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अभी हम देखते हैं कि खिलाड़ी स्पोर्ट्स को पार्ट-टाइम बेसिस पर खेलते हैं क्योंकि वे कहीं पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर नौकरी। यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद वे फुल टाइम स्पोर्ट्स पर ध्यान दे पाएंगे।"

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के आधार पर क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि में ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट आदि डिग्री ले सकेंगे।

सिसोदिया ने कहा, "इसमें छात्रों का खेल ही उनकी पढ़ाई होगी। कैबिनेट ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक को मंजूरी दे दी है। जिस तरह से बीएससी, बीसीए, ग्रेजुएशन की डिग्री होगी उसी तरह बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स की डिग्री होगी।"

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए जमीन हमारे पास है।