5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पांड्या की जगह ले सकता है ये ऑलराउंडर, रोहित के गुरु ने भी की सिफारिश

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किए जाने के लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रोहित के बचपन के गुरु दिनेश लाड ने शार्दुल ठाकुर के नाम की सिफारिश की थी।    

2 min read
Google source verification
hardik_pandya.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। सलेक्टर्स का मानना है कि अगर वह गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो केवल बैट्समैन के तौर पर उन्हें टीम में नहीं चुना जा सकता। टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और हार्दिक को टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में विराट कोहली और सलेक्टर्स की चिंताए बढ़ी हुई है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल करें जो हार्दिक का सही विकल्प साबित हो।

यह भी पढ़ें— विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की गाइडेंस को मिस करते हैं कुलदीप यादव

शार्दुल ठाकुर हैं पहली पंसद
इंग्लैंड की कंडीशन के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया में हार्दिक का नहीं होना टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। क्योंकि हार्दिक एक बल्लेबाज के साथ अच्छे सीम बॉलर भी हैं। ऐसे में उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने को लेकर कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो रही है। लेकिन इनमें शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है।

शार्दुल के कोच ने उन्हें मौका देने की थी पैरवी
शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी अपने एक इंटरव्यू में शाुर्दल को मौका देने की पैरवी की थी। उन्होंने कहा था, 'कोच के रूप में मैं चाहता हूं कि शार्दुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका दिया जाए। हाल ही उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह बॉल को भी अच्छा स्विंग कराते हैं तो उनका बल्ला भी चल सकता है।''

यह भी पढ़ें— पुराने विवाद पर बोले ग्रेग चैपल- सौरव गांगुली क्रिकेट में सुधार नहीं चाहते थे...

काबिलियत के धनी हैं शार्दुल
कोच दिनेश लाड ने कहा, 'पहले टेस्ट से पहले 10—12 का दिन समय बचा है और ऐसे में शार्दुल के पास प्रैक्टिस का पर्याप्त समय है और वह हालात को भी समझ लेगा। वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी होगी। मैंने हमेशा से उन्हें यही कहा है कि हमेशा बल्लेबाज को इस तरह से गेंदबाजी करो कि मूवमेंट नहीं हो रहा है क्योंकि बल्लेबाज ऐसा होने पर गलती करता है। उसके पास काबिलियत है और इसलिए वह यहां तक पहुंच गया है। उन्होंने प्रेशर झेलना भी सिख लिया है।'