
पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पीतमपुरा स्थित फ्रेंड्स एकेडमी में कोच रवि दलाल और उसके साथी हरीश जमाल, जो कि एक स्कूल में पार्ट टाइम कोच है, को गिरफ्तार किया है। बीसीसीआई में इंटीग्रिटी मैनेजर अंशुमान उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी कि कुछ लोग युवा खिलाड़ियों को रणजी टीम में जगह दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी कर रहे हैं।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दो युवा खिलाड़ी कनिष्क गौर और शिवम के साथ धोखाधड़ी की गई है। रवि दलाल ने कनिष्क गौर से 11 लाख रुपए लेकर उसे गेस्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का वादा किया था।
इतना ही नहीं रवि दलाल ने कनिष्क को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर दूसरे राज्य से अंडर 19 में स्थानीय खिलाड़ी के रूप में केवल दो मैच खेलने का मौका दिया। इसके अलावा यह भी पाया गया कि शिवम से भी चार लाख रुपए ठगे गए हैं। रवि दलाल ने यह पैसा लेकर जमाल को दे दिया था।
Updated on:
26 Jul 2019 02:15 pm
Published on:
26 Jul 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
