
गेंद बदलने के कारण श्रीलंकाई टीम ने खेलने से की मनाही, बातचीत के बाद अब लिया गया ये फैसला
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज औऱ श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आज एक नया विवाद सामने आया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के क्रिकेटरों ने अंपायरों के गेंद बदलने के फैसले का विरोध करते हुए मैदान में उतरने से मनाही कर दी। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंपायरों द्वारा गेंद बदले जाने का विरोध कर रहे थे। मेहमान टीम के मैदान में उतरने की मनाही के बीच अंपायर समेत मैच रेफरी को भी बातचीत करना पड़ा। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ, अंपायर अलीम डार और इयान गाउल्ड ने वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर औऱ श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमाल से कई बार बातचीत की। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को भी फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद अब आखिरकार यह मैच शुरू हो चुका है।
श्रीलंकाई टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी-
मैच में व्यवधान पहुंचाने के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगा दी गई। साथ ही गेंद को भी बदल दिया गया है। यहां बता दें कि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में अंपायर अलीम डार और इयान गाउल्ड ने गेंद बदलने के निर्देश दिये थे। दोनों अंपायर गेंद की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा उन्होंने तीसरे दिना का खेल नई गेंद से कराने का फैसला लिया था। लेकिन श्रीलंका की टीम ने नई गेंद से गेंदबाजी करने का विरोध किया।
मैच का ताजा हाल-
खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 11 रन जोड़ लिए है। हालांकि इन 11 रनों में पांच रन पेनाल्टी के जुड़े है। मैच के दूसरे ही दिन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके डवेन स्मिथ अब भी क्रीज पर जमे हुए है। दूसरे छोर से स्मिथ को साई होप का साथ मिल रहा है। इस मैच में हुए विवाद ने श्रीलंकाई टीम के पिछले साल भारत के साथ हुए टेस्ट मैच में विवाद की याद ताजा कर दी। बता दें कि पिछले साल दिल्ली में हुए मैच में श्रीलंकाई क्रिेकेटरों ने जहरीली धुंध का बहाना बना कर खेलने से मनाही की थी।
Published on:
16 Jun 2018 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
