
नई दिल्ली : हाल ही में भारत ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जीता है। हालांकि इस जीत में किसी एक खिलाड़ी का योगदान नहीं है, इसके बावजूद भारत का एक खिलाड़ी उम्र धोखाधड़ी के आरोप में घिर गया है। यह आरोप झारखंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय पर लगा है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है। इससे करीब एक साल पहले इस बार विश्व कप अंडर-19 में ओपनर की हैसियत से खेले मनजोत कालरा पर भी ओवरएज का आरोप लग चुका है।
आदित्य वर्मा ने उठाया सवाल
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करने वाले और बिहार के क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता के लिए बीसीसीआई से लंबी लड़ाई लड़ने वाले आदित्य वर्मा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अनुकूल की उम्र जाने बिना ही उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत दे दी। अदित्य वर्मा ने कहा है कि रॉय को 2017 में उम्र का सही प्रमाण नहीं देने के कारण बीसीसीआई ने दोषी ठहराया था।
सीओए ने किया नोटिस जारी
आदित्य वर्मा ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर और भारतीय क्रिकेट को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर (CoA) के प्रमुख विनोद राय को बारे में पत्र लिखा है। वर्मा के इस दावे के बाद बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति के सदस्य विनोद राय ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक नोटिस भी जारी कर दिया है।
क्या है आरोप में
आदित्य वर्मा ने पत्र में आरोप लगाया है कि अमिताभ चौधरी 2017 में जब झारखंड स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, एज वेरिफिकेशन में टेस्ट में दोषी पाए गए थे। वर्मा ने कहा कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते अमिताभ चौधरी और सचिव राजेश वर्मा जानते थे कि 2013 में हुए एज टेस्ट में उनके 33 खिलाड़ी ओवरएज पाए गए थे। इनमें से एक अनुकूल का भी नाम था। वर्मा के अनुसार, अनुकूल को 2016 के बाद से अंडर 19 में खेलने की इजाजत नहीं थी।
भारत बना है अंडर -19 विश्वकप का विजेता
भारतीय अंडर-19 टीम ने इसी महीने 3 फरवरी को विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा कर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब अपने नाम किया है। पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में अनुकुल रॉय का नाम अग्रणी था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 6 मैचों में 14 विकेट लिए।
द्रविड़ ने की थी अनुकूल की तारीफ
अनुकुल की गेंदबाजी से टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ भी काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की थी। लेकिन अब यह देखना होगा कि अनुकूल की उम्र को लेकर उपजे विवाद पर बीसीसीआई क्या करती है और आईसीसी क्या कदम उठाती है।
Published on:
09 Feb 2018 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
