
Cooch Behar Trophy Final 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के चर्चित अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूचबिहार ट्रॉफी का फ़ाइनल मुक़ाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में जमकर रनों की वर्षा हुई और ढेरों रिकॉर्ड टूट गए। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए। जिसके जवाब में कर्नाटक ने 890 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुवेर्दी ने ऐसी पारी खेली। जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई।
प्रखर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 638 गेंदों में 63.32 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 404 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 46 चौके और तीन सिक्स लगाए। यह कूचबिहार ट्रॉफी के फ़ाइनल मुक़ाबले में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अबतक की सबसे बड़ी पारी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 2011-12 सीजन में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय जॉल का नाबाद 451 रन टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
शिवमोग्गा में खेला गया यह फाइनल मुक़ाबला ड्रा रहा। लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक को जीता घोषित कर दिया गया। कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच में पिछला सर्वोच्च स्कोर युवराज का था। युवराज ने यह स्कोर दिसंबर 1999 में बनाया था। उस मैच में उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 358 रन बनाए थे। तब बिहार की टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी थे। युवराज की इस पारी का जिक्र धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भी किया गया था।
Updated on:
15 Jan 2024 05:49 pm
Published on:
15 Jan 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
