
T20 World cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। सभी टीमों ने कमर हास ली है और खिताब के लिए इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमों एक दूसरे का सामना करेंगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहले किसी अन्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं उन क्रिकेटरों पर -
कोरी एंडरसन-
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले कोरी एंडरसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए खेल रहे हैं। एंडरसन इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। एंडरसन की अमेरिका में बसने की खास वजह उनकी पत्नी मैरी मार्गरेट हैं। एंडरसन 2020 के अंत से मार्गरेट के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने के बाद अमेरिका में रह रहे हैं और इसी वजह से अब वह यूएसए की टीम में खेलने के लिए पात्र हो गए हैं और उन्होंने हाल ही में कुछ मुकाबले खेले भी थे। एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें बाद में मौके मिलना बंद हो गए थे लेकिन यूएसए टीम में उनके करियर को नई राह मिली है।
डेविड वीज़े -
नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 से 2016 के बीच 6 वनडे खेले थे। वो 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। लेकिन इसके बाद उन्हें अफ्रीका की तरफ से मौका नहीं मिला और वे काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए। 2021 का टी20 वर्ल्ड कप उन्होंने नामीबिया की तरफ से खेला। क्योंकि डेविड के पिता नामीबिया के हैं और परिवार यहीं रहता है।
सौरभ नेत्रवलकर -
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सौरभ नेत्रवलकर भी अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं। नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों से लैस भारतीय टीम का हिस्सा थे। नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। हालांकि ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद सौरभ ने यूएस का रुख किया।
Published on:
02 Jun 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
