19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का असर : टीम इंडिया का फिर से होगा फिटनेस टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए Team India का चयन हो चुका है। इसके बावजूद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों का फिर से फिटनेस टेस्ट लेने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
Team India

Team India

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 12 मार्च से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलना है। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का चयन रविवार को हो चुका है। अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से पहले एक बार फिर फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से 12 मार्च को पहला वनडे मैच खेलने से पहले बेंगलूरु जाना होगा। वहां सभी खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का फिटनेस टेस्ट होगा। टीम इंडिया का दोबारा से यह फिटनेस टेस्ट कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है।

मंगलवार को टीम इंडिया पहुंचेगी बेंगलूरु

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मंगलवार को बेंगलूरु पहुंचेगी और यहीं से फिटनेस टेस्ट के बाद धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी। इस टेस्ट में यह जांच की जाएगी कि किसी खिलाड़ी में कोरोना वायरस (COVID-19) तो नहीं? यह निर्णय भारत में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी में फ्लू जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो उनकी जांच करने में कोई हर्ज नहीं है। सूत्र ने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी की तबीयत ठीक नहीं लगी तो एहतियातन उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर की टीम इंडिया में वापसी, मोहम्मद शमी को किया बाहर

सोमवार को ही दक्षिण अफ्रीकी टीम पहुंची है दिल्ली

सोमवार को ही दक्षिण अफ्रीका की टीम नई दिल्ली पहुंची है। भारत आने से पहले टीम के कोच ने कहा था कि भारतीय दौरे पर उनकी टीम कोरोना वायरस के डर से हाथ मिलाने से बचेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम अपने साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा को भी लाई है। उन्होंने यह कदम भारत में कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आने के मद्देनजर उठाया है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

दक्षिण अफ्रीका : क्‍व‍िंटन डिकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रुसी वान डेर डुसैन, फॉफ डुप्लेसिस, काइले वेरेन, हेनरिक क्‍लासेन, डेविड मिलर, जेजे स्‍मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी नगिदी, लुथो सिपाम्ला, ब्‍यूरेन हैंड्र‍िक्‍स, एनरिच नार्ट्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।

वृद्धिमान साहा के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की तस्वीर, देखें

भारतीय टीम : विराट कोहली, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।