
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को चार विकेट से हराया (Photo: X/amznwarriors)
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors, CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 21वां मुक़ाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) और बारबाडोस रॉयल्स (BR) के बीच खेला गया। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज शाई होप ने अहम भूमिका निभाई।
इस जीत के बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम ने पांच में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, 5 में से चार मैच गंवाने के बाद बारबाडोस रॉयल्स सबसे निचले स्थान पर है। टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल्स ने छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने 3.3 ओवरों में 26 रन की साझेदारी की। क्विंटन महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि किंग ने 27 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
यह टीम 69 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से वैन डेर डूसन ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक ला दिया। डूसन 37 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पॉवेल ने 28 गेंदों में छह छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। विपक्षी खेमे से गुडाकेश मोती ने चार ओवरों में महज 16 रन देकर सर्वाधिक दो शिकार किए।
इसके जवाब में वॉरियर्स ने दो गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम 30 रन तक अपने चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शाई होप ने ड्वेन प्रिटोरियस के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। प्रिटोरियस 34 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे। इसके बाद शाई होप ने 49 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मुकाबला टीम के नाम किया। रॉयल्स की ओर से ईथन बॉश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि रेमन सिमंड्स ने दो शिकार किए।
Published on:
05 Sept 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
ट्रेंडिंग
