CPL 2025 Squad: केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में पहली बार 2 पाकिस्तानी खिलाडि़यों मोहम्मद आमिर और उस्मान तारिक को जगह दी गई है, जो कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं।
CPL 2025 Squad Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लंबे समय से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में कई पाकिस्तानी प्लेयर्स को खिलाया गया था, लेकिन उसके बाद तनाव बढ़ा तो उन पर बैन लगा दिया गया। अब खबर आ रही है कि केेकेआर फ्रेंचाइजी की एक अन्य टीम में दो पाकिस्तानी प्लेयर्स की एंट्री हो गई है, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आएंगे।
भारत के आईपीएल की तर्ज वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल खेली जाती है। जिसमें कई देशों के प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं। इस लीग में केकेआर फ्रेंचाइजी की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स भी खेलती है। सीपीएल के 13वें सीजन से पहले TKR ने अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में पहली बार 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और उस्मान तारिक को जगह दी गई है। अब ये दोनों इस लीग में पहली बार नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।
सीपीएल के 13वें सीजन का आगाज 15 अगस्त से होगा। इस सीजन के लिए टीकेआर का स्क्वाड सामने आ गया है। टीकेआर में आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और सुनील नरेन पिंच हिटर शामिल हैं, जिन्होंने कई लीग में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। हालांकि अभी ये खिलाड़ी अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं।
बता दें कि सीपीएल 2025 के लिए टीकेआर ने अपने 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं 5 प्लेयर्स को साइन है तो 5 को ड्राफ्ट में रखा है। रिटेन किए गए सात प्लेयर्स में निकोलस पूरन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील हौसेन, हिंड्स और केसी कार्टी शामिल हैं।