12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मात्र 1 विकेट लेने वाले हर्षित राणा की टीम में एंट्री, गुस्साए मुकेश कुमार ने क्रिप्टिक पोस्ट कर गौतम गंभीर पर साधा निशाना!

Mukesh Kumar Cryptic Post: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर सोशल मीडिया पर एक एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इसे फैंस हर्षित राणा को अचानक टीम में शामिल करने के बाद गौतम गंभीर पर निशाने के रूप में देख रहे हैं।

भारत

lokesh verma

Jun 19, 2025

Mukesh Kumar Cryptic Post
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार। (फोटो सोर्स: IANS)

Mukesh Kumar Cryptic Post: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में शामिल थे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अभ्‍यास मैच खेला। इस मैच में मुकेश ने 92 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उन्‍हें दूसरा मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया और इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड में भी जगह नहीं दी गई। जबकि इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ मैच में सिर्फ एक विकेट लेने वाले हर्षित राणा को अचानक टीम में शामिल कर लिया गया। इससे दुखी मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्‍ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने 'कर्म' को लेकर लिखा। इस पोस्ट को हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर गौतम गंभीर पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है।

हर्षित राणा को टीम से जोड़ने पर सवाल

बता दें कि मंगलवार को ही हर्षित राणा को भारत की टेस्ट टीम से जोड़ा गया था और इंग्‍लैंड दौरे पर गई इंडिया ए वापस भेज दिया गया था। इसके बाद मुकेश कुमार का 'कर्म' वाला पोस्ट आया है। जिसे पढ़कर फैंस हर्षित राणा के चयन के चयन से जोड़ते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मुकेश की पोस्‍ट हर्षित राणा के टीम में चयन को लेकर ही है।

सिर्फ एक विकेट लेने पर मिली टीम में एंट्री

हर्षित राणा भी मुकेश कुमार की तरह इंडिया ए टीम के लिए एक मैच खेले थे। मुकेश ने इस मैच में तीन तो हर्षित ने सिर्फ एक विकेट लिया। हर्षित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था। वहीं, मुकेश आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में टी20 मैच खेले थे। मुकेश ने भारत के लिए अब तक तीन टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन कंफर्म, जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

पहले से मौजूद थे 7 तेज गेंदबाज

बता दें कि इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 7 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर नीतीश रेड्डी शामिल थे। इसके बाद अचानक हर्षित राणा की एंट्री फैंस के गले नहीं उतर रही है। इसी वजह से लोग मुकेश की पोस्‍ट को लेकर गौतम गंभीर पर फेवरेटिज्‍म का आरोप लगाकर निशाना साध रहे हैं।