15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG 1st Test Playing XI: शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन कंफर्म, जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

IND vs ENG 1st Test Team India Playing XI: ऋषभ पंत ने कंफर्म कर दिया है कि वह नंबर-5 और शुभमन गिल नंबर-5 की पोजीशन पर बल्‍लेबाजी करेंगे। ऐसे में नंबर-3 पर कौन उतरेगा और पहले टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग XI क्‍या हो सकती है? आइये जानते हैं।

भारत

lokesh verma

Jun 19, 2025

IND vs ENG 1st Test Team India Playing XI
IND vs ENG 1st Test Team India Playing XI: भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs ENG 1st Test Team India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 20 जून से होने जा रही है। पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा, जिसके लिए मेजबान इंग्‍लैंड ने अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है। जबकि भारत के उपकप्‍तान ऋषभ पंत ने अपनी और कप्‍तान शुभमन गिल की बैटिंग पोजीशन कंफर्म करते हुए बताया कि गिल नंबर-4 और वह खुद नंबर-5 पर उतरेंगे। इससे ये साफ हो गया है कि विराट कोहली के संन्‍यास के बाद अब गिल नंबर-4 पर खेलते नजर आएंगे। अब सबसे बड़ा सवाल नंबर-3 बैटिंग पोजीशन को लेकर है, जिसके कई दावेदार हैं। आइये जानते हैं कि पहले टेस्‍ट में अब भारत की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

यशस्वी जायसवाल के नए ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल होंगे। यह तय माना जा रहा है। केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर वार्म अप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भी सलामी बल्‍लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं।

नंबर-3 के तीन दावेदार

वहीं, अब सबसे बड़ी उलझन नंबर-3 को लेकर है। इसके तीन दावेदार करुण नायर, साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन हैं। इन तीनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। करुण नायर अच्‍छी फॉर्म में हैं और सुदर्शन ने आईपीएल में तो ईश्‍वरन ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं।

नंबर-6 पर पर इनमें से एक को मिल सकता है मौका

नंबर-4 पर शुभमन गिल और नंबर-5 पर ऋषभ पंत उतरेंगे। वहीं, नंबर-6 पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, जिन्‍होंने हाल ही में बढि़या प्रदर्शन किया है। अगर जुरेल को मौका नहीं मिला तो इस नंबर पर करुण नायर को भी आजमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ सीरीज को 'एशेज वार्म-अप' बताने वाले इस लीजेंड पर भड़के फैंस

नंबर-7 और 8 पर उतरेंगे ऑलराउंडर

नंबर-7 और 8 की पोजीशन ऑलराउंडर्स के लिए है। नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा को उतारा जाना तय है। वहीं, नंबर-8 शार्दुल ठाकुर की आजमाइश हो सकती है, क्‍योंकि इंट्रा स्क्वॉड मैच में शार्दुल ने शतक के साथ चार विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में नीतीश रेड्डी को अभी इंतजार करना होगा।

आखिरी तीन स्‍थान पेसर्स के लिए आरक्षित

आखिरी तीन स्‍थान तीन तेज गेंदबाजों के लिए आरक्षित हैं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। परिस्थितियों के हिसाब से प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप सिंह को भी आजमाया जा सकता है।