
IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
India vs England Test series: इंग्लैंड पूर्व स्पिनर ने ग्रीम स्वान ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस 'एशेज के लिए वार्म-अप' बताकर सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के लिहाज से ये सीरीज बेहद ही अहम है। दोनों ही टीमें इस चक्र में अपने-अपने अभियान का आगाज करने उतरेंगी। इस सीरीज को लेकर स्वान की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। हर कोई उनकी कड़ी आलोचना कर रहा है।
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट की ओर पोस्ट किए गए एक प्रीव्यू वीडियो में ग्रीम स्वान ने कहा कि ये सीरीज एशेज के लिए एकदम सही वार्म-अप है। भारत से एक बड़ी सीरीज है। पिछली दो या तीन बार जब हम भारत गए हैं तो हम पूरी तरह से हार गए हैं। इसलिए हमें अपने घर में भारत को हराना होगा।
स्वान इस सदी में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन टेस्ट मैच स्पिनर हैं और इंग्लैंड के इतिहास में सातवें सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज को जिस तरह से पेश किया है। उसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।
Published on:
18 Jun 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
