25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 मैच में मैक्सवेल ने छक्कों की बारिश कर उड़ाया गर्दा, शतक जड़ रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

Glenn Maxwell equaled Rohit Sharma record: ग्लेन मैक्सवेल ने एमएलसी 2025 में शतक लगाकर रोहित शर्मा के टी20 में सबसे ज्‍यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में 2 चौके और 13 छक्‍कों की मदद से नाबाद 106 रन जड़ दिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 18, 2025

Glenn Maxwell equaled Rohit Sharma record

Glenn Maxwell (Photo: IANS)

Glenn Maxwell equaled Rohit Sharma record: मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC 2025) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद शतक जड़ दिया। वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में नाबाद 106 रन जड़ दिए। मैक्सवेल की इस पारी में 13 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इसी के साथ मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक टी20 फॉर्मेट में आठ-आठ शतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा टी20 शतक जड़ने के मामले में चौथे पायदान पर पहुंचे

रोहित-मैक्सवेल के अलावा टी20 क्रिकेट में इतने ही शतक माइकल क्लिंगर, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर और आरोन फिंच के भी नाम हैं। सबसे ज्यादा टी20 शतक जड़ने के मामले में यह सभी बल्लेबाज संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में सर्वाधिक 22 शतकों के साथ क्रिस गेल टॉप पर हैं।

92 के स्कोर तक गंवाए पांच विकेट

कैलिफोर्निया में बुधवार को खेले गए मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वाशिंगटन फ्रीडम ने महज 10 रन पर रचिन रविंद्र का विकेट गंवा दिया।

रचिन से टीम को खासा उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज आठ रन ही बना सके। इसके बाद मिचेल ओवेन (32), एंड्रीस गौस (12), जैक एडवर्ड्स (11) और मार्क चैपमैन (17) भी आउट हो गए। आलम ये रहा कि टीम 92 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी।

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन को सौंपी गई कप्तानी, दो मैच में संभालेंगे इस टीम की कमान

मैक्सवेल ने अकेले ही संभाला मोर्चा

यहां से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने ओबस पिएनार के साथ मिलकर टीम को ना सिर्फ संभाला, बल्कि विशाल स्कोर तक भी पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रन की अटूट साझेदारी हुई, जिसने टीम को 208/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैक्सवेल ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 106 रन जड़े, जबकि ओबस पिएनार ने 15 बॉल में नाबाद 14 रन बनाए। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की ओर से कॉर्न ड्राई और तनवीर सांघा ने दो-दो विकेट झटके। इनके अलावा जेसन होल्डर ने एक विकेट अपने नाम किया।