11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

42 की उम्र में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन को सौंपी गई कप्तानी, दो मैच में संभालेंगे इस टीम की कमान

James Anderson Captaincy: 42 वर्षीय दिग्‍गज गेंदबाज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं। उन्‍हें काउंटी चैंपियनशिप में अगले दो मैचों के लिए लंकाशायर की कप्तानी सौंपी गई है।

भारत

lokesh verma

Jun 18, 2025

james anderson
James Anderson (Photo: IANS)

James Anderson Captaincy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में वह लंकाशायर की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। नियमित कप्तान मार्क हैरिस अपने पहले बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इसी वजह से एंडरसन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद वह फिर से लंकाशायर की कप्तानी संभाल लेंगे। किसी भी पेशेवर टीम की कप्तानी का एंडरसन का यह पहला मौका है।

केंट के खिलाफ अगला मैच

बता दें कि जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट की वजह से मौजूदा सत्र में केवल एक ही मैच खेल पाए हैं। एंडरसन की कप्तानी में लंकाशायर अपना अगला मैच रविवार से केंट के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ मैच होना है। एंडरसन ने विटैलिटी ब्लास्ट के 4 मैचों में 10 विकेट लेते हुए अपनी लय हासिल कर ली है। वह इस फॉर्म को अब रेड बॉल में दोहराना चाहेंगे।

दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 मैच में की थी कप्‍तानी

लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया कि एंडरसन ने केवल एक बार ही कप्तानी की है। वो, दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था। काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कप्तानी उनके लिए गर्व और हमारे लिए भी बेहद रोमांचक होगी। उनके पास मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट से पहले बदल गई टीम इंडिया, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई सरप्राइज एंट्री

इस सत्र में लंकाशायर के तीसरे कप्तान होंगे एंडरसन

इस सत्र में जेम्स एंडरसन लंकाशायर के तीसरे कप्तान होंगे। सीजन की शुरुआत टीम ने कीटन जेनिंग्स की कप्तानी में की थी। लेकिन, टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस वजह से उनकी जगह मार्क हैरिस को कप्तानी सौंपी गई। कोच डेल बेनकेनस्टीन भी पद से हट गए थे। क्रॉफ्ट ने कहा कि यह सीजन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। सात गेम हो चुके हैं, हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन हमारे पास अभी भी सात गेम हैं और अभी भी मौका है।