10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट से पहले बदल गई टीम इंडिया, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई सरप्राइज एंट्री

Harshit Rana Added in Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाना है। इस टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया में अहम बदलाव किया गया है। हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है।

भारत

lokesh verma

Jun 18, 2025

Harshit Rana Added in Team India
Harshit Rana Added in Team India: भारतीय तेज गेंदबाजा हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी और अर्शदीप सिंह। (फोटो सोर्स: IANS)

Harshit Rana Added in Team India for First Test: नए कप्‍तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। इसके साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के अभियान की भी शुरुआत करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाना है। इससे ठीक पहले भारतीय टीम में महत्‍वपूर्ण बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड टूर के लिए घोषित की गई 18 सदस्‍यीय टीम में अब एक और खिलाड़ी का नाम जोड़ा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि‍ युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। बीसीसीआई ने खुद इसकी पुष्टि की है।

बीसीसीआई ने दी ये जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि भारतीय सेलेक्‍टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह दी है। हर्षित राणा इंग्‍लैंड में ही थे और वह भारत ए टीम का हिस्सा थे। अब वह भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं, जो कि लीड्स टेस्‍ट की तैयारियों व्‍यस्‍त है।

अब भारतीय टीम में 8 तेज गेंदबाज

बता दें इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो वार्म अप मैच खेले गए। इनके अलावा भारत और भारत ए के बीच एक इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच भी खेला गया था। इन तीनों ही मैच में हर्षित राणा ने भी हिस्‍सा लिया था। इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित 18 सदस्‍यीय टीम इंडिया में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर और पांच 5 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को जगह दी गई थी। अब हर्षित राणा के शामिल होने से कुल 8 तेज गेंदबाज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास पहली बार हुआ ये कमाल, एक मैच में फेंके गए तीन-तीन सुपर ओवर

लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।