
T-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एरोन फिंच को मिली कप्तानी, देखें पूरी LIST
नई दिल्ली। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच को कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया हैं। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस सीरीज के लिए एरोन फिंच को लंबे समय बाद कप्तान बनाया गया है। बताते चले कि एरोन फिंच पहले ही टी-20 प्रारूप में आस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन स्टीव स्मिथ को तीनों प्रारूपों की कप्तानी देने के बाद उन्हें कप्तानी से हटना पड़ा था।
टेस्ट डेब्यू भी करेंगे फिंच-
31 वर्षीय एरोन फिंच सीमित ओवरों के खेल में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। उनकी पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में की जाती है। आस्ट्रेलिया की ओर से कुल 93 वनडे और 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके फिंच को अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन पाकिस्तान के साथ रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। लिहाजा अपनी कप्तानी में टीम से अच्छा प्रदर्शन निकालने से पहले फिंच पर क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में खुद को साबित करने की चुनौती होगी।
मार्श और केरी बने उपकप्तान-
ऑल राउंडर मिचेल मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को उपकप्तान बनाया गया है। फिंट तो कप्तानी सौंपने के मामले पर बात करते हुए कंगारू टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि फिंच की कप्तानी पर जिम्बाब्वे दौरे के दौरान देख चुके हैं। हम जानते है कि वो टी-20 प्रारूप में फिंच की क्या क्षमता है। वो इस समय टी-20 में दुनिया के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक है।
देखें आस्ट्रेलिया की टीम लिस्ट-
एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स केरी, एश्गन एगर, नाथन कल्टर-नी , क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लैन मैक्सवेल, बेन मैकडेर्मोट, डी आॉकी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिचेल स्ट्रॉक, एंड्रयू टाई, एडम जंपा।
Updated on:
05 Oct 2018 11:47 am
Published on:
05 Oct 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
